झांसी । थाना नवाबाद क्षेत्र युवती ने एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है।
हाथरस की मूल निवासी व नवाबाद क्षेत्र की युवती ने आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में काम करती थी, इस बीच उसकी मुलाकात अलीगढ़ के पवन कुमार से हुई। उस समय पवन दिल्ली में कोचिंग कर रहा था। साल 2019 में पवन की नौकरी यूपी पुलिस में लग गई। पोस्टिंग झांसी में हो गई। वह उसे अपने साथ झांसी ले आया।
यहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच पवन ने ललितपुर में चोरी छिपे दूसरी युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। जानकारी होने उसने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने जांच कराई। युवती का आरोप है कि महिला थानाध्यक्ष के सामने पवन शादी के लिये राजी हो गया और उसे साथ घर ले गया।
इस बीच पवन ने भाई विपिन को बुला लिया। विपिन भी सिपाही पद पर तैनात है। आरोप है कि जब पवन घर से ड्यूटी गया तो विपिन ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर विपिन ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
एसएसपी के आदेश पर नवाबाद थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। इधर एसएसपी ने सिपाही पवन को निलंबित कर दिया