आज उन्नाव रोड चकलवशी आठवां के पास रोड पर एक गाय कई दिन से भूखी प्यासी तड़प रही है। जिस की सूचना वहाँ के क्षेत्रवासियों के द्वारा भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी शादाब अली को दी जिसको शादाब अली अपने पद अधिकारियों को अवगत कराया तबी उधर से जिला मंत्री रविंद्र कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर किसी ट्रक द्वारा गाय को टक्कर मारकर मार दिया गया था जिस गाय माता को तत्काल उठाकर सही साइड स्थान पर रखने का काम किया
इनकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नही
अब ऐसे में सावल ये उठता है की इनकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नही हुआ। उसके पश्चात खुद शादाब अली ओर इससे पहले भी कई बार पुलिस की मदद उठवाया गया
यहां गौरतलब है कि शहर में जहां तहां गौवंश आवारा घूम रहा है। काम न होने के कारण बछड़ों को लोग पैदा होने के बाद उसे आवारा छोड दे रहे है या फिर उन्हे बेच दिया जाता है। जिससे गौवंश की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगे हुए है।
कहां है वह गोवंश सुरक्षा करने के वाले लोग जो सिर्फ राजनीति तक सीमित है नाम तक खड़े होते हैं जब उत्तर प्रदेश कि सरकार ही गोवंश पर चल रही हो लेकिन सत्ता में बैठे राजनीतिक आकाओं जो गोवंश को बचाने का गौशालाओं को दुरुस्त करने का ढिंढोरा पीट रखा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्ट गोवंश पर राजनीति करने वाले व गौशालाओं की हालत खराब करने वाले लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं जो आज गौवंश भी बेकद्री हो रही है। शासन प्रशासन गौवंश की सुरक्षा के लिए कितना सचेत है। इसका अंदाजा इससे आज भी लगाया जा सकता है।
इससे पहले भी कई ऐसे वाकया सामने आए जिसमें शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते गौवंश की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गयी है। इस दौरान प्रदेश जिला मंत्री रविंद्र दीक्षित, विशाल दिक्षित, अंकित यादव, शिवमंगल,आदि लोग शामिल है।
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी से वरिष्ठ पदाधिकारी शादाब अली की रिपोर्ट