गोरखपुर । थाना चोरी चोरा में तैनात एक दरोगा एक लड़की को शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करता रहा ।
चौरीचौरा पुलिस ने शनिवार को इस दरोगा के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
कुशीनगर के कप्तानगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने दरोगा विनय कुमार के खिलाफ आरोप लगाया है कि कप्तानगंज थाना में तैनात ती के दौरान दरोगा से उसका परिचय हुआ। खुद अविवाहित बताते दरोगा ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और पिछले पांच सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़ित ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसकी तसल्ली के लिए उसने कप्तानगंज के एक मन्दिर में शादी भी की और बाद में सामाजिक रूप से शादी करने का वादा किया ।
आरोपी दरोगा को मामला सामने आने के बाद गोरखपुर के तत्कालीन एसएसपी ने उसे सस्पेंड किया था। तब उसकी तैनाती चौरीचौरा थाने पर ही थी। लेकिन फिर भी लड़की की तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ।
लड़की ने एडीजी अखिल कुमार से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले एक महीने से दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रही थी। एसएसपी कार्यालय में कई चक्कर लगाया । एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी ।
लेकिन शुक्रवार को एसएसपी से मुलाकात होने के बाद लड़की ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसएसपी ने दरोगा विनय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।
एसएसपी के आदेश पर चौरीचौरा पुलिस ने धारा 376, 494, 313 व 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जब लड़की को पता चला कि दरोगा पहले से विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस बात को लेकर दोनो में विवाद होने लगा। युवती का आरोप है कि पांच साल के दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई। दरोगा ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। दरोगा जहां भी तैनात रहा वहां पर वह उसे बतौर पत्नी रखा और लोगों से उसे अपनी पत्नी बताता रहा।