
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूर्यकुण्ड पहुंच कर, कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया। नगर निगम की तरफ से बना कल्याण मंडपम, साढ़े चार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ, 10 वार्डों की 2 लाख आबादी लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा किस नए कल्याण मंडपम के लोकार्पण के लिए यहां आने पर आनंद की अनुभूति हो रही है। मैं नगर निगम को कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आप सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं । श्री योगी ने कहा नागरिक सुविधाओं को जितना ही सहज और सरल हम बना सके उससे आम जन की समस्या का समाधान का भी एक पांच प्राप्त होती है यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आज के समय में अलग-अलग तपके के लोगों के लिए उसके आए के अनुरूप सुविधाओं को भी हम आसान बना सके रवि किशन जी के वहां पैसा है तो वहां 12, 15 लाख खर्च कर सकते हैं लेकिन जिस गरीब के पास पैसा नहीं है उसकी सरकार भी सपोर्ट करती ₹100000 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भी हम देते हैं लेकिन साथ-साथ अगर कोई अलग से कोई मांगलिक कार्यक्रम करना चाहता है तो उसको 11000 में या 25000 में अगर कितना बड़ा कल्याण मंडपम मिल जाए तो शादी विवाह का कार्यक्रम हो या कोई भी अन्य मांगलिक कार्यक्रम में कोई भी अन्य कार्यक्रम को आसानी से अपने सभी रिश्तेदारों को सबको बुलाकर कार्यक्रम संपन्न कर सकता है।