
गोरखपुर। शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने मार्शल आर्ट्स सीखने वाले नन्हे योद्धाओं का समूह भी पहुंचा। इनमें बालिकाओं की संख्या अधिक रही। इन नन्हे योद्धाओं ने मुख्यमंत्री को ‘हैप्पी बर्थडे महाराज जी’ कहते हुए गुलाब का फूल भेंट किया। मुख्यमंत्री का जन्मदिन कल 5 जून को था। बच्चों से मिली शुभकामना पर सीएम मुस्कुराने लगे और उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट गिफ्ट किए। सन्यास का मार्ग चुनने के बाद ही योगी आदित्यनाथ खुद अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। पर, प्रतिवर्ष उनके जन्मदिन को लेकर समाज के हर आयु वर्ग में उल्लास छाया रहता है। गुरुवार (5 जून) को उनके जन्मदिन को विविध कार्यक्रमों के बीच संगठनों और लोगों ने मनाया। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मार्शल आर्ट्स सीखने वाले बच्चे भी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। इन बच्चों ने गुलाब का फूल और एक स्मृति चिह्न देकर सीएम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मार्शल आर्ट्स के कुछ स्टेप्स भी दिखाए। सीएम ने बच्चों की शुभकामनाओं को बड़े ही प्यार से स्वीकार किया और उन्हें दुलारते हुए खूब आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों से उनके प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की चॉकलेट देकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।