मथुरा के थाना हाई वे क्षेत्र में में बदमाशों ने रास्ते में अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला पत्रकार को पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने चैन लूट ली । पीड़ित महिला ने तत्काल एक बदमाश पर हाथ मारा तो बदमाशों ने महिला को चलती स्कूटी पर धक्का दे दिया। जिसकी वजह से पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़ित महिला मीरा शर्मा अपने पति के साथ शहर के पॉश इलाके कृष्णा नगर आए थे। जहां वह एक निजी चिकित्सालय से बच्चों की दवा लेकर लौट रहे थे। मीरा शर्मा अपने पति के साथ स्कूटी से जैसे ही थाना हाई वे क्षेत्र में अपनी कॉलोनी शिवाशा स्टेट से चंद कदम पहले पहुंचे की तभी बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को पकड़ने का दावा करने लगी। जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पीड़ित से काफी कुछ जानकारी मिली है। वारदात के खुलासे के लिए 5 टीम बनाई हैं।