
-राकेश कुमार श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
आजमगढ़-
डीआईजी ने थानाध्यक्ष बिलरियागंज को किया सस्पेंड……..!!*
एस.ओ ने फर्जी केस दर्ज कर युवक को भेजा था जेल।
रेप की फर्जी एफ आई आर दर्ज कर युवक को भेजा था जेल।
युवक की मां ने डीआईजी से लगाई थी मदद की गुहार।
डीआईजी की जांच में संदिग्ध मिला था मुकदमा।
जांच रिपोर्ट के बाद डीआईजी ने एस.ओ. को किया सस्पेंड।