कानपुर।।कानपुर सेंट्रल जोन डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन एसीपी के आदेशों के पालन करते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह एवं सहयोगी पुलिस टीम ने क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के चलते क्षेत्र में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कर वाहन को रोककर पूछताछ में उक्त युवकों द्वारा सही जानकारी न दे पाने पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर उक्त युवक दर्ज प्रकरण निकले शातिर वांछित…
वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ में दो युवक आए पुलिस गिरफ्त में एक युवक जिसका नाम अंकित कालरा जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई ; जो कि बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही ठाकुर चौराहा का बताया गया।
वहीं दूसरा वांछित अभियुक्त आदर्श भट्ट जो कि बर्रा 2 का रहने वाला बताया गया।; जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई गई।
उक्त वांछित अभियुक्त से थाना पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में उक्त युवकों ने चोरी किया हुआ समान दादा नगर ढाल के पास से कराया बरामद..
चोरी किए हुए लोहे के रिम हुए बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सुनील सिंह चौकी प्रभारी गुमटी पंकज कुमार,चौकी प्रभारी मिल एरिया कविंद्र खटाना,चौकी प्रभारी ई स्टेट लोकेंद्र कुमार एवं हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह की रही अहम भूमिका।