नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।जिला अधिकारी उन्नाव गौरांग राठी ने जनपद के समस्त किसान बन्धुओं को जानकारी देते हुए कहा है उ0प्र0 सरकार द्वारा किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन किसान भाईयों की किसान सम्मान निधि आती है उन सभी को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। फार्मर रजिस्ट्री कराने के अतिंम तिथि 30 जनवरी 2025 है। अगर कोई किसान नियत समय तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करता है तो उनको किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा।जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद उन्नाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 429156 लाभार्थी हैं, जिनमें से अब तक मात्र 49407 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पायी है। 30 जनवरी तक सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होने के लिए प्रतिदिन लगभग 16510 फार्मर रजिस्ट्री कराने की आवश्यकता है। जबकि अभी प्रतिदिन करीब 4000 के आस-पास ही फार्मर रजिस्ट्री हो पा रही हैं। इस कार्य में तीव्रता लाने की आवश्यकता है। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तीव्रता लाने के लिए उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर सभी किसान भाईयों की फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी को भी किसान सम्मान निधि से वंचित न होना पड़े।