रायबरेली । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर भगवत दयाल संयुक्त निदेशक लखनऊ मण्डल लखनऊ भी उपस्थित रहे, और प्रशिक्षणार्थियों के तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में सीएम श्रीवास्तव अनुदेशक के द्वारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ,झण्डा ऊँचा रहे हमारा के लेखक स्व0 श्यामलाल गुप्त के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली एवं कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्र विप्रो जीई हेल्थकेयर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गोरा बाजार बस्तेपुर से राजकीय आईटीआई व महिला आईटीआई गोरा बाजार से होते हुए उप कृषि निदेशक कार्यालय के सामने बस्तेपुर पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई एवं श्री राजीव कुमार सिंह एमआईएस मैनेजर कौशल विकास मिशन,कार्यदेशक श्री एस0के0 दीक्षित, श्री वी0के0 रावत, श्री भगवती प्रसाद, श्री राजकुमार मौर्या तथा राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।