ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र शुक्लागंज के बालूघाट चौकी के अंतर्गत एक नशेबाज ने अपनी पत्नी का सिर दीवाल में पटक कर उतारा मौत के घाट,शव को फेकने जा रहा था गंगानदी में ,पासपास के लोगो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने नशेड़ी को किया गिरफ्तार।
शुक्लागंज के रविदास कालोनी निवासी योगेन्द्र एक रिक्शा चालक है।शुक्रवार की रात उसने नशे की हालत में अपनी पत्नी पिंकी का सिर दीवाल में पटक कर मार डाला।
योगेन्द्र ने कहा कि मैं दारू पीकर आया था मेरी पत्नी ने विरोध किया नशे में होने के कारण पत्नी पिंकी का सिर दीवाल पे पटक दिया वह जमीन पर गिर पड़ी फिर योगेन्द्र नशे की हालत में सो गया।सुबह जब उठा तो देखा कि उसकी पत्नी खून से लथपथ पड़ी हुई है और वह मर चुकी है।पुलिस के डर से शव को रिक्शे में लादकर फेकने जा रहा था तभी आसपास के लोगो ने देख लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव और रिक्शे के साथ आरोपियों हिरासत में ले लिया है।