ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
थाना क्षेत्र गंगाघाट के सीताराम कालोनी निवासी कृष्णकांत उम्र 43 वर्ष की चाकू घोप कर हत्या कर दी गयी।आरोपी ने कृष्णकांत पर चाकू से कई हमले किये चीख पुकार सुन कर आसपास के लोगो के आने पर आरोपी फरार हो गया।मोहल्ले वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँच पुलिस ने कृष्णकांत को घायल अवस्था मे तुंरत अस्पताल भेजा ,जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी।पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर शव को मोर्चरी के लिए भेजा।
म्रतक की माँ शांति देवी पत्नी मंगल प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि बुधवार दिनांक 10.08.2022 को रात्रि में गंगादास मल्लाह पुत्र टेढ़े उम्र करीब 60 वर्ष नि0 ग्राम दिबियापुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर मेरे घर आया और शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा, जिस पर मेरे पुत्र कृष्णकान्त पुत्र स्व0 मंगल ने मना किया तो गंगादास ने पास मे ही पड़े चाकू से वार करके घायल कर दिया, जिसे अस्पतला ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। मौत के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें लगा दी थी।
आज पुलिस ने गंगाराम को दबोच लिया।आरोपी पर 304/504,302 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर न्यायालय में भेजा।