ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र गंगाघाट में बीते पिछले समय से हो रही चोरियो को अंजाम देने वाले तीन शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
27.07.2022 को ज्योति श्रीवास्तव पत्नी सुनील श्रीवास्तव नि0 पोनी रोड गांधीनगर के गले से एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार माला तोड़कर भाग गया था,
04.08.2022 को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा रिषभ कुमार पुत्र सुजीत कुमार निO कंचन नगर शुक्लागंज की माँ का पर्स छीनकर भाग जाने की घटना के संदर्भ में गंगाघाट थाने में मामला दर्ज किया गया था।लगातार हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने टीमो गठन किया था। गंगाघाट पुलिस व स्वाट टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता व स्वाट की ने 12-8-2022 को तीन शातिर धीरेन्द्र मौर्या पुत्र स्वo साहब लाल निवासी नेहरु नगर थाना गंगाघाट,लखन पुत्र हुबलाल निवासी विक्रम खेड़ा थाना अजगैन,भैयालाल पुत्र रामशंकर निवासी चौरा थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरों के पास से चेन व लॉकेट,आधार कार्ड, 1300 रूपये, दो तमंचा व दो मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ बरामद किया।