गुरुवार को फिल्म रिलीज होते ही जगह जगह इसका विरोध भी शुरू हो गया। इसी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गोरखपुर में हिन्दूवादी संगठनों ने सिनेमा घरों के सामने प्रदर्शन किया। फिल्म के पोस्टर भी फाड़े गए।
वाराणसी में आईपी विजया सिनेमा के सामने सनातन रक्षक सेना की ओर से प्रदर्शन किया गया। भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे को प्रदर्शनकारियों ने पत्रक सौंपा। विरोध दर्ज कराने वालों का कहना था कि वे आमिर खान और उनकी पत्नी को इस देश में रहने से डर लगता है तो अपनी फिल्म की रिलीज यहां क्यों करवा रहे हैं।
और वही गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में रेती चौक स्थित माया टॉकीज पर फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। यहां पर लगे फिल्म के पोस्टर भी फाड़े गए। इसे देखते हुए पुलिस की भी सिनेमा घर पर तैनाती कर दी गई है।
दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले ही हिन्दूवादी संगठनों और संत समाज ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ स्टेटस लगाए जा रहे थे। और वही लोगों से अपील की जा रही थी कि वे आगे आकर फिल्म का बायकॉट करें।