लखनऊ । भारत की सनातन परम्परायें व हमारी सांस्कृतिक सभ्यता विश्व को अचंभित करती है, हमारे पर्वों में रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेहिल रिश्तों के खूबसूरत रिश्तों में एक स्वर्णिम पर्व है। यह बात यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन व बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व की भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्नेहपूर्ण रिश्तों के अटूट बंधन का ऐसा महापर्व विश्व की किसी सभ्यता या संस्कृति में नही पाया जाता।
आगे उन्होंने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पर्व हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई और बहन के अटूट प्रेम और उसके लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देता है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर हम सभी को आपस में प्यार-मोहब्बत से रहने का संकल्प लेना चाहिए।