रायबरेली 09 अगस्त 2022 उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायबरेली द्वारा 11 वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार पूरक एस.सी.पी. योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। वर्ष 2022-23 में यह प्रशिक्षण 100 दिवसीय उद्यमिता विकास फल संरक्षण प्रशिक्षण होगा जिसमें प्रशिक्षण शुल्क न्यूनतम 300 रूपये, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
इच्छुक महिला एवं पुरूष निःशुल्क आवेदन फार्म 22 अगस्त 2022 तक प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। इस प्रशिक्षण में कुल 30 अभ्यार्थी का प्रशिक्षण होना है इसलिए अधिक आवेदन होन पर मेरिट के आधार से चुने जायेगें। प्रशिक्षण के समय निःशुल्क पेन,कापी, बैग, साहित्य आदि दिये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खोयामण्डी, रायबरेली से मो0नं0 9935787804 पर सम्पर्क करें।
यह जानकारी प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायबरेली जगतपाल कौशल द्वारा दी गई है।