वाराणसी । उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग राज्यमंत्री (स्वंत्रत प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने शनिवार को जनपद वाराणसी के दिल्ली पब्लिक स्कूल, विशोखर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा चिन्हित 147 चिन्हित दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया।
मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा दिव्यांगजन हितार्थ विभिन्न योजनाओं, जैसे-दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन योजना, कृत्रिम अंग निर्माण/सहायक उपकरण वितरण, शल्य चिकित्सा/काक्लियर इम्प्लांट अनुदान, यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्माण, सुगम्य भारत अभियान, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा दिव्यांगजनों का उत्साहवर्द्धन करते हुये, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी।