ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
बाइक से गिरकर घायल हुई महिला को महिला थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन से पहुंचाया अस्पताल,उपचार के उपरान्त महिला ने कहा शुक्रिया उन्नाव पुलिस
सोमवार को महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह अपनी टीम के साथ थाना असोहा क्षेत्र से ड्यूटी समाप्ति के बाद वापस उन्नाव आ रही थीं उसी समय थाना क्षेत्र असोहा के ग्राम कांथा के पास आदर्श नाम का युवक अपनी वृद्ध मां रीता सिंह को बाइक से बैठा कर लखनऊ की तरफ जा रहा था। अचानक वृद्ध मां को चलती गाड़ी पर नींद आ गई और नींद आते ही मां गाड़ी से गिर पड़ी | अचानक गिरने के कारण वृद्ध माँ के सिर में गंभीर चोटे आ गयी। इस पर तत्काल महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह गाड़ी को रोक कर तुरंत उस वृद्ध माँ की मदद के लिए दौड़ पड़ी। महिला थाना प्रभारी ने एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने सरकारी वाहन को खाली कराकर घायल महिला रीता सिंह को सरकारी वाहन से तत्काल सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया एवं उनका उपचार शुरू कराया। जिससे मां बेटे दोनों को राहत मिली। बुजुर्ग महिला रीता सिंह ने महिला थाना प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम को आशीर्वाद व प्रोत्साहन देते हुआ कहा ..शुक्रिया उन्नाव पुलिस ।