जिला संवाददाता ऋषभ तिवारी उन्नाव
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में अचलगंज थाना पुलिस द्वारा बच्ची का अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एव 06 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है।
यह मामला अचलगंज थाना क्षेत्र में 06वर्ष की बच्ची का है जो कि दिनांक 09.07.22 को वादिनी नि0 थाना अचलगंज उन्नाव ने उपस्थित थाना आकर वादिनी की पुत्री उम्र करीब 06 वर्ष को अभियुक्त विनोद जोकि वादिनी का रिश्ते में भाई का साला लगता है व अभियुक्त रवि जो विनोद का दोस्त है इन दोनों अभियुक्तों के द्वारा दही जलेबी खिलाने की बात कहकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 188/22 धारा 363, 366 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिसमें दौरान विवेचना धारा 364 भादवि का होना पाया गया विवेचना से उपरोक्त मुकदमे में धारा 364 की वृद्धी की गयी एवं धारा 363, 366 भादवि का लोप किया गया । व0उ0नि0 बृजमोहन सैनी मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त विनोद पुत्र सन्तू उम्र लगभग 22 वर्ष नि0 विलारी गौझा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को आज दिनांक 01.08.22 को कोरारी मोड़ से गिरफ्तार किया गया एवं अभि0 उपरोक्त के कब्जे अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-1. विनोद पुत्र सन्तू उम्र 22 वर्ष नि0 विलारी गौझा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. व0उ0नि0 बृजमोहन सैनी
2. का0 राहुल सैनी
3. का0 विवेक मौर्या
4. म0आ0 राखी कुमारी