लखनऊ पुलिस आयुक्त डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य)क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 31,7,2022, को थाना सरोजनीनगर सर्विलांस सेल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या,266/2022/धारा,386/507, भादवि में सरोजनीनगर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल पर खुद को गोल्डी बराड़ बैंक का सदस्य बताकर 10 पेटी की मांग करने वाला और रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी देने वाला शातिर अभियुक्त संजय दास पुत्र सुखलाली दास नि0 नारीकला पोस्ट नारी खुर्द थाना तीसीऔता जनपद वैशाली बिहार राज्य व पूर्व में किराए के मकान में रहता मानसनगर नियर जनता डेरी थाना कृष्णानगर लखनऊ को भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर को समय प्राप्त 7:10 बजे सेक्टर एफ एल डी ए कॉलोनी टीपीनगर स्थिल किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेन्द्र कुमार मिश्र, एसीपी पवन गौतम, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षण सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरेशी लखनऊ