उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के कस्बा मुस्तफाबाद में उस समय लोग हैरत में पड़ गए, जब एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से उसके नीचे से पांच शिवलिंग निकले।चार छोटे-छोटे शिवलिंग व एक आकार का शिवलिंग स्थापित हैं।
सावन में शिवलिंग निकलने की सूचना पर ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। आसपास के गांवों के लोग शिवलिंग के दर्शन करने आ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने इस जगह पर भव्य मंदिर बनवाने की बात कही है।
फिरोजाबाद के कस्बा मुस्तफाबाद निवासी विजयपाल सिंह के खेत में करीब 200 वर्ष पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ लगा हुआ था। शनिवार की शाम अचानक पेड़ गिर गया। जब ग्रामीण पेड़ के पास पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। जिस जगह से पेड़ उखड़ा था, वहां सफेद संगमरमर के पांच शिवलिंग स्थापित हैं। आसपास चबूतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ के नीचे से शिवलिंग के साथ चार अन्य विग्रह भी मिले हैं, जो पार्वती, नंदी, भगवान गणेश एवं कार्तिकेय के हैं।