लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में कृष्णानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र के थाना क्रष्णानगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 27,7,2022 को गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर 1 गगन भाजपाई 2 अनुज कुमार केशरी हाल पता लेवर मण्डी बाराबिरवा चौराहा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 17,40 बजे कनौसी पुलिया के पास से क्रमश 522 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या,379/2022/380/2022/धारा,8/20/एनडीपीएस एक्ट व पंजीकृत किया। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारअभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) ,डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेन्द्र मिश्र, एसीपी पवन गौतम, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय,की नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।