राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना चौक के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना चौक पुलिस ने आज दिनांक 27,7,2022/ को पुलिस टीम नामित व प्रकाश में आया अभियुक्तगणों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा में रवाना थे मुखबिर की सूचना पर मुकदमा संख्या,89/2022/संबंधित अभियुक्त राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू जैसा एक व्यक्ति लोहिया पार्क के पास घूम रहा था पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा कुछ दूर दौड़ाकर पुलिस टीम ने पकड़ लिया नाम पूछने पर अपना नाम राकेश शर्मा बताया उर्फ गुड्डू पुत्र पुत्तनलाल शर्मा नि0410/61/नाईबाडा थाना सहआदतगंज लखनऊ बताया थाना चौक पर मुकदमा संख्या, 89/2022/धारा 386/भादवि पंजीकृत किया।अभियुक्त को गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। जब से इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो की इसी (पश्चिम),डीसीपी एस चिन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत आज थाना चौक पुलिस ने 1 शातिर अभियुक्त को धर दबोचा। चौक थाना प्रभारी निरीक्षण प्रशान्त कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरेशी