राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में वज़ीरगंज पुलिस सर्विलांस की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वज़ीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 20,7,2022,को समय 12,5 बजे थाना वजीरगंज लखनऊ पुलिस टीम द्वारा 14 नंबर बैरियर के पास बन्धे से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धीरज विश्वकर्मा पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा नि0 मोलिया फाटक पैनीपुरवा थाना देहात कोतवाली हरदोई हाल पता लल्लूमल धर्मशाला के पास डालीगंज थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र 27 वर्ष को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया बरामद कागज वजन 17 ग्राम 900 मिलीग्राम मुकदमा संख्या,214/2022/धारा 8/21/एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है,और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी योगेश कुमार, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षण राजेश कुमार मिश्र नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरेशी