
सीतापुर।।बहुचर्चित पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार 34 दिन बाद सुलझा दी गई है
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल पांच आरोपियों की पहचान कर ली है
इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एक मंदिर का पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवानन्द बाबा भी शामिल है।
वहीं हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर अब भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की कुल दस टीमें नोएडा व आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं।