लखनऊ।।बिलग्राम मात्र दो किलोमीटर दूर सांडी रोड एच पी पेट्रोल पंप पर एक शाहाबाद की युवती ने पिस्टल निकाल कर सेल्स मैन के सीने पर लगाकर कहा इतनी गोलियां मारेंगे जो तुम्हारे परिवार के लोग पहचान नहीं पाएंगे
मामला यह था कि यह युवती अपने तीन साथियों के साथ उक्त पंप पर सी एन जी लेने के लिए पहुंची और कहा कि इसमें सी एन जी डाल दो तब सेल्समैन ने कहा गाइड लाइन के अनुसार आप लोग पहले गाड़ी से नीचे उतर आओ तब सी एन जी डालेंगे युवती ने उतरने से साफ मना कर दिया तब सेल्स मैन ने कहा कि इस तरह हम सी एन जी नही डाल सकते कई हादसे हो चुके है सी एन जी डालते समय इतने में युवती आग बबूला होते हुए गाड़ी से नीचे उतर कर रिवाल्वर उसके सीने पर लगा दिया पंप का स्टॉप सदमे में आ गया और तुरंत थाना बिलग्राम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया पुलिस द्वारा जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जायेगी