संवाददाता ऋषभ तिवारी
कानपुर से बिंदकी के लिए पान मसाला लेकर चले पिकअप को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रोक कर ड्राइवर को बंधक बना लिया । तथा छह लाख का मशाला लूट कर ड्राइवर व पिकअप अचलगंज गंगा घाट से मनोहर पुर की ओर जाने वाली सड़क किनारे छोड़ कर भाग गए ।सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया । पुलिस घटना स्थल कानपुर क्षेत्र का मान रही ।
कानपुर पनकी निवासी ड्राइवर संतोष पुत्र रामलाल मंगलवर सुबह तीन बजे पिकअप से साठ कार्टून केशर पान मसाला व तीस कार्टून तम्बाकू लेकर बिंदकी के व्यापारी योगेश गुप्ता के यहाँ के लिए निकले थे । सन्तोष ने बताया कि गोदाम से सौ मीटर दूर पर स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक कर कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया । आंखे व हाथ बांध कर स्कार्पियो में डाल लिया। उनमे से एक व्यक्ति पिकअप लेकर चल दिया और पीछे से स्कार्पियो लेकर अचलगंज के मनोहर पुर मार्ग पर मोबाइल छीन कर हमको वही फेक कर खाली पिकअप भी वही खड़ी कर भाग गए।
सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने मुन्नू शुक्ल के प्लाट के पास हाथ बंधे पड़े व्यक्ति व लावारिस खड़ी पिकअप देख कर पुलिस को सूचित किया । लूट की खबर सुनकर बदरका चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सरोज मौके पर पहुंचे ।घटना का मौका पर मुवायना करके चालक पिकअप लेकर चौकी आये ।