रायबरेली 25 जुलाई 2022 । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में गोशाला से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त एसडीएम, ब्लाकों के विकास खण्ड अधिकारियों एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर गौसंरक्षण केन्द्रों को प्रभावी तरीके से संचालित करें।
आगे उन्होंने कहा कि निराश्रित/दुर्घटनागस्त बड़े पशुओं को पकड़ कर परिवनहन हेतु सांसद निधि, विधायक निधि, क्षेत्र पंचायत निधि एवं स्थानीय व्यापार मण्डल के सहयोग से कैटिल कैचर/मल्टी परपज वेहीकल के क्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व बीडीओं सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में निराश्रित/बेसहारा घूम रहे गोवंशों को 180 दिवस में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत संरक्षित करने के लिए अभियान चलाया जाए। किसी भी दशा में किसी भी स्थानों व क्षेत्रों में गौवंश निराश्रित न घुमता मिले। समस्त अधिकारियों को कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कार्य को पूर्ण किया जाये उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यह मुख्यमंत्री जी की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिये बरसात के मौसम को देखते हुए कि गौशालाओं में पशुओं की देख रेख के लिए गौशालाओं में जलभराव की समस्या, बिजली, भूसा, चारा आदि को बरसात से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रख जाए।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशालाओं कांजी हाउस, वृहद गो संरक्षण केन्द्रो पर विद्युत कनेक्शन एवं पेयजल की व्यवस्था को भी पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए।