अखिलेश यादव ने 26 जुलाई को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है । गठबंधन से ओमप्रकाश राजभर को आजाद करने के बाद सपा कि यह बैठक महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। बैठक में 2024 को लक्ष्य मानकर पार्टी को दोबारा मुकाबले के लिए तैयार करने की रणनीति पर विचार होगा। यूपी की राजनीति में 2017 के विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक अखिलेश यादव कई दांव-पेंच आजमा चुके हैं। कभी कांग्रेस को साथ लिया तो कभी छोटे दलों से समझौता किया लेकिन ये प्रयोग असफल रहे।
अब अखिलेश किसी नए फार्मूले पर आगे बढ़ना चाहते हैं। बैठक में इस नए फार्मूले पर विचार होगा।