
अमेठी। तहसील अमेठी अंतर्गत संग्रामपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत करौंदी में मंगलवार को जिलाधिकारी निशा अनंत ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन भी किया।
जिलाधिकारी ने राशन वितरण, पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की स्थिति जानी। ग्रामीणों ने कोटेदार की सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने आवास और जल आपूर्ति में गड़बड़ियों की शिकायत की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पात्र लोगों को तत्काल लाभ दिलाने और जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

चौपाल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी बातचीत हुई, जिन्होंने बताया कि वे समूह से लिए गए ऋण का सदुपयोग कर रही हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम भ्रमण के दौरान जलापूर्ति टंकी का निरीक्षण किया और लीकेज एवं ग्राउटिंग की खामियों पर नाराजगी जताते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम एके सिंह, तहसीलदार नरेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर, ग्राम प्रधान सीमा यादव, लेखपाल उमेश यादव, थानाध्यक्ष संदीप राय सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।