
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर लखनऊ क्षेत्र के ग्राम कासिमखेड़ा स्थिल वेयरहाउस अडानी विलमार लिमिटेड से नामित अभियुक्त बिलाल निवासी मोहल्ला हनुमान मूर्ति जनपद मुरादाबाद द्वारा एक ट्रक बासमती चावल कीमत करीब 26 लख रुपए को अपने ट्रक में लादकर करनाल के लिए रवाना होना था, चावल को करनाल के उपरोक्त पते पर न पहुंचाकर ट्रक के चावल को गायब कर देने के संबंध में वादी आशीष कुमार द्विवेदी निवासी अडानी विलमार लिमिटेड खसरा नंबर 1764 कुरौली कासिमखेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ, थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा व सर्विलांस संयुक्त टीम द्वारा लगातार अपराधियों को तलाश कर रही थी, कि मुखबिर की सूचना पर किसान पथ बहद ग्राम नटकुर थाना क्षेत्र बिजनौर लखनऊ के पास से धोखाधड़ी कूटरचना करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के अभियुक्तगण 1 जमालुर्रहमान नि0 चौकीलिया बेलबाड़ी थाना चौकीलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल,2 बिलाल हुसैन,3 सुहैल खान उर्फ अली,4 अफजाल खां,5 फैसल,6 नबी अहमद,7 राजा नि0 करौल गली नं 5 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई, थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राणा का अहम रोल नजर आया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपीगण को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,
