
नई दिल्ली/अमेठी। अमेठी के लोकप्रिय सांसद आदरणीय केएल शर्मा ने संसद में ऊंचाहार-रायबरेली-अमेठी-सुल्तानपुर होते हुए शाहगंज तक प्रस्तावित रेल पटरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अमेठी क्षेत्र से जुड़ी दो महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों को लेकर भी संसद में मांग रखी।
रायबरेली-महाराजगंज-अकबरगंज और ऊंचाहार-अमेठी-शाहगंज रेलवे लाइनों का शिलान्यास वर्ष 2013 में किया गया था, लेकिन आज तक इनके निर्माण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। सांसद केएल शर्मा ने सरकार से इस विषय पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की और जल्द से जल्द जवाब देने की अपील की।
रेल परियोजनाओं को लेकर सांसद के प्रयासों को क्षेत्र के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमेठी और आसपास के लोगों को इन नई रेलवे लाइनों से यातायात सुविधा में व्यापक सुधार की उम्मीद है।