
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादिनी शिखा पत्नी अमन सक्सैना द्वारा तहरीर देकर सूचित किया कि, विपक्षीगण द्वारा परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग करके आरोपी फरार चल रहा था, तलाश की जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर आकाश सिंह उर्फ मोटी, निवासी मिश्रीबाग जल निगम रोड बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ वरदानी मंदिर के पास हरदोई रोड के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल 32 बोर मय एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, थाना प्रभारी श्रीकांत राय लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते नजर आ रहे,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
