
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1 मुन्ना बाबू उर्फ सोनू निवासी रिंग रोड मल्लपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ, मूल पता ऐशबाग छोटा तालाब थाना बाजार खाला लखनऊ,2 तालिब निवासी रिंग रोड चौकी के पीछे मल्लपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ, भूहर पुल के नीचे बनी रेलवे लाइन के पास थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से रात्रि में गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल चोरी के सोने के चांदी के जेवरात बरामद हुआ, थाना प्रभारी श्रीकांत राय क्षेत्र में बने हुए पैन्नी नजर, थाना प्रभारी श्रीकांत राय लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते नजर आ रहे,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें uलगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
