
फतेहपुर : जनपद की चयनित महिला हितैसी ग्राम पंचायत में दोगुने उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
जनपद में प्रथम महिला हितैसी ग्राम पंचायत के रूप में सुजानपुर ग्राम के चयन पर उत्सव और संगोष्ठी में ब्लाक एवं जनपद से पहुंचे अधिकारीगण, स्थानीय पुलिस और विभिन्न संस्थाएँ हुई कार्यक्रम में शामिल
प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व मे धूम धाम से केक काटकर खुशी का किया इजहार,खण्ड विकास अधिकारी बहुआ ने महिलाओं को नित नये आयाम और प्रगति पर अग्रसर अपने कर्तव्यों के निर्वाहन की दिलाई शपथ, पूरे सहयोग का दिया भरोसा

अच्छा कार्य कर रहीं सक्रिय महिलाओं को किया गया सम्मानित,खण्ड विकास अधिकारी ने प्रधान हेमलता पटेल को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के ब्लाक बहुआ अंतर्गत ग्राम सुजानपुर जिसे अपनी कर्मठ महिला प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिला हितैसी ग्राम पंचायत के रूप में चयनित जनपद के प्रथम ग्राम का गौरव प्राप्त हुआ है जहाँ आज महिला दिवस गाँव के सचिवालय भवन में धूमधाम से केक काटकर मनाया गया उसके उपरांत कार्यक्रम में शामिल पंचायती राज विभाग,पिरामल फाउंडेशन, सी थ्री संस्था के ओब्जर्वर्श के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया और गाँव में अच्छा कार्य करने वाली 15 सक्रिय महिलाओं और अतिथियों को सम्मानित किया गया बीडीओ बहुआ ने प्रधान हेमलता पटेल को सम्मानित किया वहीं खंड विकास अधिकारी मनोज अग्रवाल ने महिलाओं को कर्तव्य निर्वाहन की शपथ दिलाई साथ ही सहयोग का भरोसा दिया प्रधान हेमलता पटेल कहा बहुत ही खुशी की बात है हमारी ग्राम पंचायत का चयन महिला हितैसी ग्राम पंचायत के रूप मे हुआ है गाँव की प्रगति के लिए हम निरंतर प्रयासरत और संघर्षरत हैं देश की समस्त मातृशक्ति और सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! सभ्य समाज व उन्नत राष्ट्र की स्थापना का हम सभी का प्रण महिला स्वावलम्बन व सशक्तिकरण से ही संभव हो सकता है। आइए,हम सभी महिलाओं के प्रति सम्मानता का भाव बनाए रखने का संकल्प दोहराएं। महिलाएं अपनी योग्यता व आत्मविश्वास के दम पर स्वयं की पहचान कायम कर रही हैं तथा सामाजिक,राजनीतिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनकर नारी उत्थान की नई दास्तां लिख रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम सभी महिलाओं की गरिमा को बनाये रखने तथा सभी क्षेत्रों में नारी शक्ति की समान भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लें | कार्यक्रम में प्रधान हेमलता पटेल के साथ बीडीओ मनोज अग्रवाल,ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार, बहुआ चौकी इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी, चंद्रपाल व महिला सिपाही, पंचायतीराज से ट्रेनर अनीस ,पिरामल फाउंडेशन से रोहिणी राय ,अनवर सीथ्री संस्था से मनोज और संजय शुक्ला सम्मानित हुई सक्रिय महिलाएं सुजानपुर प्राइमरी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह, आशाबहू प्रेमकुमारी, आंगनबाड़ी रामदुलारी, केयर टेकर राजरानी, उत्तरा देवी ,प्रीती, नेहा रंजना, सुमन रानी,शिवा, नीरज, नफीस, वीपनेश, विजयपाल आदि ग्राम वासी रहे |