-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
उन्नाव: दिनांक 12.05.2025
थाना अचलगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम साहबखेड़ा में घटित घटना के सन्दर्भ में*आज दिनांक 12.05.2025 को सुबह समय करीब 07.00 बजे संदीप पुत्र उमेश चन्द्र यादव निवासी साहबखेड़ा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव द्वारा थाना अचलगंज पर सूचना दी गई कि उसके भाई अमित उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है तथा घर के कमरे में अमित की पत्नी गीता उम्र करीब 30 वर्ष व उसकी दो बच्चियां उम्र करीब 10 व 06 वर्ष भी मृत अवस्था में मिली हैं। सूचना पर थाना अचलगंज पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतकों के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही पाये गये है। प्रथमदृष्टया अमित उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी व दोनो बच्चियों की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी हेतु थाना अचलगंज पुलिस द्वारा सभी मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्णकर पीएम हेतु भेजा गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।