
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का परोसे जाने की सूचना पर, पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफतार है, पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी, कि कैफे में नाबालिग युवा लड़कों को तम्बाकूयुक्त हुक्का पिलाया जा रहा है, इस जानकारी पर थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ छापामारी की तो हुक्का का भारी मात्रा में सामन हाथ लगा, गिरफ्तार आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 आशीष सिंह निवासी ग्राम नबी कोट नंदना थाना बीकेटी जनपद लखनऊ,2 आदर्श वर्मा निवासी एल्डिको अटानिया सीतापुर रोड थाना मड़ियांव लखनऊ,3 प्रियांशु सिंह निवासी ग्राम भौली थाना बीकेटी जनपद लखनऊ को किया गिरफ्तार, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
