
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 26 फरवरी



शिवरात्रि का पर्व लखनऊ में बहुत ही श्रद्धा के साथ भक्त जनों ने मनाया। जगह-जगह भंडारे का और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। बंगला पुल के निकट तथा पकरी पुल स्थित पेट्रोल पंप के सामने विशाल भंडारे का तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला।आशियाना चौराहा स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान जी मंदिर में सुबह से ही भक्त जनों ने शिव जी का जलाभिषेक किया जो देर शाम तक थमता नज़र नहीं आया। प्रसाद वितरण की बहुत शाम तक चलता रहा। खजाना चौराहा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में अभी सुबह से शाम तक महादेव जी का जिला अभिषेक तथा पूजा अर्चना होती रही। बंगला बाजार स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में भी सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। कई मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक भी भक्त जनों ने बड़ी श्रद्धा के साथ किया। भक्त जनों ने भोलेनाथ से अपने परिवार जनों के लिए तथा जनहित के लिए मंगल कामना की याचना की।