
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के दोहा गांव के 50 वर्षीय किसान रामदयाल ने बेटी-दामाद के झगड़े से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अजगैन कोतवाली क्षेत्र के उधवाखेड़ा गांव में हुई। बता दे कि रामदयाल ई-रिक्शा से अपनी बेटी सीमा के घर गए थे। वहां उन्होंने देखा कि सीमा और उसके पति ललई के बीच विवाद हो रहा था। पिता ने बेटी को समझाने की कोशिश की। मामला गांव के प्रधान तक पहुंचा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे व्यथित होकर रामदयाल ने पहले अपना सिर ई-रिक्शा में और फिर जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजाबाग चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामदयाल की चार बेटियां हैं। तीन की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित है। ग्रामीणों के अनुसार, वह एक साधारण किसान थे और बेटियों से बहुत प्यार करते थे। वह अक्सर बेटी सीमा के घर आते-जाते रहते थे। बेटी-दामाद के झगड़े को लेकर वह लंबे समय से चिंतित थे। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।