
लखनऊ।।आज बी.एस.एन.वी. पी.जी. कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में फिजिक्स एसोसिएशन द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा में काल गणना विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवसंवत्सर 2082 के आगमन के स्वागत के क्रम में किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय काल गणना की समृद्ध परंपरा से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवदुर्गा को समर्पित उमेश चांदना जी के भजन गायन से हुआ, जिसने कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण का सृजन किया। इसके बाद, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के डी.आई.जी. डॉ. अखिलेश निगम और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में भारतीय काल गणना की पारंपरिक पद्धति पर आधारित एक वीडियो का प्रदर्शन किया गया। इस वीडियो में समय गणना की सूक्ष्म इकाई परमाणु से लेकर दीर्घतम इकाई कल्प तक की समय गणना को सरल शब्दों में समझाया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश निगम ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गणना की प्राचीनतम भारतीय परंपरा को पुनः आत्मसात करें। उन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थित सभी सहभागियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। विशिष्ट अतिथि श्री संदीप बंसल ने कहा कि भारत को यदि अपना परम वैभव पुनः प्राप्त करना है, तो अपनी जड़ों से जुड़ना होगा। उन्होंने व्यापारियों द्वारा नवसंवत्सर को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी और सभी से अपनी परंपराओं से जुड़ने का आह्वान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए इस विषय को महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाने की बात कही। भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष मंगलमान संयोजक प्रो. राम कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को जागरूकता के लिए आवश्यक बताया
इस अवसर पर अखिल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रो. नरेन्द्र अवस्थी, प्रो. जे.पी. सिंह, प्रो. राजीव दीक्षित, प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. अरविन्द तिवारी, प्रो. अखिलेश चौधरी, डॉ. राजेश राम, डॉ. उपकार कुमार वर्मा, डॉ. शिवानी, डॉ. आनन्द माथुर, डॉ. विवेक राय, श्री राजेश पांडे, श्री सत्यव्रत पांडे, पंकज मिश्रा, कुंवर वीर मार्तंड जी, श्री राजीव अग्रवाल और श्री मनोज सक्सेना, दीपेश गुप्ता, पतंजलि सिंह, सनत गुप्ता भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान की छात्रा गरिमा शुक्ला व कोमल सिंह ने किया।