
राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत मच गई। कंकड़बाग के रामलखन पथ पर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ से हड़कंप मच गया है। अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घर में छूपे हुए थे।घर के अंदर बंद अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने घेर लिया है। मौके पर STF समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। इसके बाद खुद को घिरता देख अपराधी एक घर में घुस गए। हालांकि दबिश के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मंगलवार दोपहर को सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की घेराबंदी कर दी।
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित राम लखन पथ इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग की दहशत मच गई। पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने को कहा था अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस जवाबी कार्रवाई कर रही है। हथियार से लैस कमांडो और पुलिस के जवानों ने अपराधियों को घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि चार बदमाश घर में छिपे हुए थे। वे जिस घर में छिपे हैं वो किसी उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है। मौके पर STF की टीम भी पहुंची। चार थानों की पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेर लिया। माइक के जरिए पुलिस टीम बदमाशों को सरेंडर करने की अपील की। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी मौके पर पहुंचे, साथ ही कई अन्य बड़े अधिकारी और पुलिस की टीम हालात को नियंत्रित करने में लगी रही।अपराधियों के घर में घुस जाने के बाद पुलिस भी काफी सतर्क हो गई, ताकि रिहायशी इलाका होने की वजह से आम लोगों को कोई नुकसान ना हो और किसी भी बड़े एक्शन से पहले अपराधियों को दबोच लिया जाए।