
लखनऊ।।राजधानी लखनऊ के 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए 66 शिक्षक और शिक्षिकाओं को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ द्वारा कृषि भवन ऑडिटोरियम में “सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह 2025” आयोजित कर विदाई दी गई।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी ,विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रांतीय महामंत्री आदरणीय संजय सिंह जी , विशिष्ट अतिथि संगठन के कोषाध्यक्ष आदरणीय शिव शंकर पांडे जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं कृषि कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। विकासखंड माल से 4, विकासखंड चिनहट से 5, सरोजिनी नगर से 10, काकोरी से 5, मलिहाबाद से 11, गोसाईगंज से 4, महानगर क्षेत्र से 9, बख्शी तालाब से 11 और मोहनलालगंज से 6 सेवानिवृत शिक्षकों को साल, स्मृति चिन्ह, पुस्तक और माला पहनकर सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस बीच में संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों मंत्रियों व कुछ सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया अतिथियों द्वारा सभी शिक्षकों के स्वस्थ और दीर्घायु होने होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन जी द्वारा अतिथियों और उपस्थित सभी सेवानिवृत शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में संगठन के सभी विकास खंड के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री सहित लगभग 300 शिक्षकों ने प्रतिभा किया।