
कानपुर।।
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन डीसीपी के दिशा निर्देशन में एसीपी के आदेश का पालन करते हुए शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने थाना क्षेत्र में सख्त रवैया के चलते अराजकतत्वों एवं अपराध में नियंत्रण से शातिर वांछित अभियुक्त राजकुमार को किया गिरफ्तार…
थाना प्रभारी के क्षेत्र में गस्त के सख्त आदेशों के चलते थाना पुलिस दिखी अलर्ट …!
शातिर वांछित अभियुक्त राजकुमार जो कि शाहपुर का रहने वाला बताया गया जिसके खिलाफ थाना हाजा में दर्ज मुकदमे था वांछित..
थाना प्रभारी ने अराजकतत्वों एवं क्षेत्र में शातिर अपराधियों की धरपकड़ से क्षेत्र की जनता ने थाना प्रभारी एवं उनकी सहयोगी पुलिस की लगातार एक के बाद एक कार्यवाही की प्रशंसा..!