
कानपुर।। बुधवार को सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. ….मृतक युवक तमंचा लेकर गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे गया था….. हत्या के बाद पूरे दौलतपुर गांव में हड़कंप मचा है….. वहीं देर शाम इस घटना के बाद से लगातार पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है…… सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार समेत सजेती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. ….इस घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर मारने का प्रयास किया….. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को रोक दिया…….
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव पुत्र गया प्रसाद यादव उम्र (22) वर्ष का बुधवार को गांव के ही रहने वाले शुभम तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया……देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. ….शुभम तिवारी पक्ष का कहना है कि मृतक युवक तमंचा लेकर साथियों के साथ दरवाजे आया था.