
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य की जिम में दर्दनाक मौत।
बीकानेर में 17 वर्षीय पावरलिफ्टर याष्टिका आचार्य की जिम में दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह 270 किलो वजन उठाने का प्रयास कर रही थीं। इस दौरान रॉड उनके हाथ से छूटकर सीधे गर्दन पर आ गिरी, जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई। हादसा इतना गंभीर था कि याष्टिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिम में मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। याष्टिका एक प्रतिभाशाली पावरलिफ्टर थीं और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थीं। इस घटना से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।