
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी महिला टीटीई गिरफ्तार।
जीआरपी पुलिस ने यात्रियों की टिकट चेक कर रही महिला को किया गिरफ्तार।
महिला वेटिंग रूम में यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी फर्जी टीटीई।
महिला ने पहन रखी थी टीटीई की ड्रेस और गले में डाल रखा था फर्जी आई कार्ड।
रेलवे अफसर की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने महिला को किया गया गिरफ़्तार।
आईकार्ड में काजल सरोज लिखा हुआ है इस महिला का नाम।