
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। ब्लाक मियाँगंज सभागार में ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह राजू की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक जनप्रतिनिधियों के समक्ष सम्पन्न हुई जिसमें लगभग तीन करोड़ रुपये के प्रस्ताव विकास से सम्बंधित ब्लाक प्रमुख को दिये गये । बैठक में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफवी ने सफाई का मुद्दा उठाते हुवे कहा की कई ग्राम सभाएं ऐसी हैं जहां सफाई कर्मचारी नही हैं और कई ऐसी भी ग्राम सभाएं हैं जहां के सफाई कर्मचारी जिले पर अटैच हैं जिससे साफ सफाई प्रभावित हो रही है तत्काल सफाई कर्मचारी तैनात करवाये जाएं जिसपर सहायक विकास अधिकारी पंचायत निर्मल यादव ने जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया । वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य महेन्द्र गुप्ता बब्लू ने पूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया जिसमें राशन कार्ड से यूनिट कटने की बात रख्खी और कहा जो पात्र है उसका नाम राशन कार्ड से फर्जी तरीके से काट दिया जा रहा है जिसपर पूर्ति निरीक्षक दिनेश चन्द्र ने जल्द समस्या के निस्तारण की बात कही । क्षेत्र पंचायत बैठक में प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी निर्मल कुमार यादव,चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह राजू,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,महेन्द्र गुप्ता बब्लू सदस्य क्षेत्र पंचायत,महेन्द्र सिंह,मुकेश कन्नौजिया,वीरपाल सिंह,प्रधान संगीता वर्मा,दयाराम प्रधान,नाज आलम अंसारी,आशुतोष सिंह आशीष,वेद त्रिवेदी,टाईगर अंसारी,कुलदीप यादव,रहीसुद्दीन, अंसार अहमद,आतिफ जिया,साकिब अफसार सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें । क्षेत्र पंचायत बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुमित मिश्रा ने किया।