किसान मेल समाचार सेवा से ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
अचलगंज थाना क्षेत्र के गाँव कोरारी कलाँ रेलवे स्टेशन पर
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
तीन वर्षो से बंद पड़ी कानपुर से रायबरेली ,इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेनों को न चलाये जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने थाना क्षेत्र अचलगंज के गाँव कोरारी कला स्टेशन पर धरना पदर्शन कर ट्रेन चलाने की मांग किया।
प्रदर्शन की सूचना पर कोरारी कलाँ स्टेशन पर पुलिस व जीआरपी फोर्स तैनात रहा।
आपको बता दे,इस रेल मार्ग से हजारों की संख्या में विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने जाते रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के दूधियो के दुग्ध का कारोबार ट्रेन के जरिये ही होता रहा है,कोरोना महामारी के दौरान बंद हुयी यह ट्रेनें आज तक चालू नही हुई हो सकी।
जिससे लोगो मे नाराजगी है यहाँ के लोगो ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को,सांसद साक्षी महाराज व रेल मंत्री को ज्ञापन भी दिया।फिर भी लोगो की ट्रेन चलाने की मांगे पूरी न हो सकी।
लोगो की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष किरण सिंह पटेल ने बुधवार को कोरारी कलाँ रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ट्रेनों को पुनः चलाये जाने की आवाज बुलंद किया।इसका ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से रेलमंत्री तक भिजवाया गया है।