लखनऊ। गुडंबा थाने के गौरा बाग इलाके में मंगलवार को खाली प्लाट में पड़े नवजात को कुत्ते नोच कर खा रहे थे । उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो कुत्ते को भागया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस शिनाख्त में जुटी है अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के मुताबिक गोरा बाग इलाके में स्थित श्रृंगार फैक्ट्री के पास खाली पड़े प्लाट में नवजात का शव पड़ा हुआ था वहां मौजूद कुत्ते उसे नोच कर खा रहे थे इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक नवजात की पहचान नहीं हो सकी है किसने फेंका , इसकी जांच की जा रही है। (संवादसूत्र)