लखनऊ । बख्शी का तालाब इलाके में 1 सप्ताह पहले हाई स्कूल की छात्रा को उसके स्कूल में जाकर एक शोहदे ने उसको पीट दिया था । पीड़िता के परिवारजनों ने केस दर्ज कराया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।
दहशत में छात्रा ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। पीड़िता की मां ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में फरियाद करने की बात कह रही हैं तहसील समाधान दिवस में पीड़िता ने अपने पिता के साथ शिकायत की थी इस पर सीओ नवीन शुक्ला ने मामले की विवेचना कर रहे एसआई हाशिम रजा रिजवी को फटकार लगा दी थी और 2 दिन में आरोपी शोहदे की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे । पीड़िता की मां ने बताया शोहदे की धमकी की वजह से छात्रा ने विद्यालय जाना बंद कर दिया है।
वही सीओ बीकेटी नवीन शुक्ला का कहना है कि आरोपी को पकड़ा गया था उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई थी जो पर्याप्त नहीं है । आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और छात्रा को सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाएगा ताकि उसकी शिक्षा में कोई दिक्कत ना हो ।